चोट ने तोड़ा सेरेना का सपना, अजारेंका हारकर बाहर
23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता अमेरिका की लीजेंड खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 24वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने का सपना चोट के कारण टूट गया और उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा जबकि गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल और यूएस ओपन चैंपियन ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने बुधवार को तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
![]() चोट ने तोड़ा सेरेना का सपना, अजारेंका हारकर बाहर |
महिला वर्ग में यूएस ओपन की उपविजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गयीं।
सेरेना ने क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में पहला दौर जीत लिया था लेकिन एड़ी और टखने के बीच की चोट के कारण उन्हें कोर्ट पर मूवमेंट को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और उन्होंने इसी चोट के कारण दूसरे दौर का मैच शुरू होने से पहले टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया और साथ ही कहा कि वह इस साल शेष सा में नहीं खेल पाएंगी। 39 साल की सेरेना ने पहले राउंड का मुकाबला जीता था और दूसरे दौर में उनका सामना बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा से होना था लेकिन वार्म-अप के बाद उन्होंने महसूस किया कि उनकी चोट गंभीर है और उनके लिए आगे खेल पाना संभव नहीं होगा और उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया।
दूसरी ओर विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने 236वीं रैंकिंग के खिलाड़ी अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को एक घंटे 40 मिनट में 6-1, 6-0, 6-3 से पराजित किया। स्पेन के खिलाड़ी की क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लैम में यह 95वीं जीत है और अगर वह टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब रहते हैं तो यह उनका 20वां ग्रैंड स्लेम खिताब होगा और वह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
यूएस ओपन चैंपियन और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी थिएम ने अमेरिका के क्वालीफायर जैक सोक को लगातार सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 (6) से हराया। स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका ने जर्मनी के कॉपफेर को दो घंटे आठ मिनट में 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
| Tweet![]() |