Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पेश होने को लेकर अलर्ट पर मुजफ्फरनगर, संभल में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

Last Updated 02 Apr 2025 04:15:08 PM IST

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने के बाद एहतियात के तौर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संवेदनशील स्थानों पर बुधवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में ‘फ्लैग मार्च’ किया।

अधिकारियों ने बताया कि खालापार इलाके समेत प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।

स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर में स्थिति शांतिपूर्ण है।

संभल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

वहीं संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि संभल और नखासा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
 

भाषा
मुजफ्फरनगर/संभल (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment