क्या पाकिस्तान में नहीं हैं राष्ट्रपति जरदारी? PPP को देनी पड़ी सफाई

Last Updated 02 Apr 2025 03:40:12 PM IST

सिंध के वरिष्ठ मंत्री शरजील इनाम मेमन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने जरदारी को इलाज के लिए दुबई ले जाने की खबरों का खंडन किया।


राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी

'डॉन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्पष्टीकरण तब आया जब मंगलवार को मीडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि राष्ट्रपति जरदारी को नवाबशाह से लाए जाने के बाद कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जरदारी ने नवाबशाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की थी।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी राष्ट्रपति से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मेमन ने बुधवार तड़के एक्स पर सूत्रों पर आधारित मीडिया रिपोर्टों का एक कोलाज साझा करते हुए लिखा, "राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को इलाज के लिए दुबई ले जाए जाने की खबरें गलत हैं।"

जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख नेता ने कहा कि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और इंशाअल्लाह, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

पीपीपी सीनेटर सेहर कामरान ने भी एक्स पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति के लिए 'अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने' की कामना की। उन्होंने लिखा, "अल्लाह उन्हें लंबी, खुशहाल और संतुष्ट जिंदगी प्रदान करे। राष्ट्रपति जरदारी राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं, उनकी दृढ़ता हम सभी को प्रेरित करती है।"

पार्टी के एक करीबी सूत्र ने 'डॉन डॉट कॉम' को बताया कि वह 'कुछ परीक्षण करवा रहे हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।'

सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने राष्ट्रपति के डॉक्टर, असीम हुसैन को फोन किया और जरदारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

69 वर्षीय राष्ट्रपति जरदारी को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुई हैं।

अक्टूबर 2024 में विमान से उतरते समय राष्ट्रपति के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। गिरने के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया। मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में उनकी आंख की सर्जरी हुई।

उनके बेटे और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के अनुसार, जुलाई 2022 में उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था, लेकिन उन्हें 'हल्के लक्षण' ही महसूस हुए थे।

उस वर्ष के अंत में, उन्हें छाती के संक्रमण के इलाज के लिए एक सप्ताह के लिए कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment