Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक पानी-ही पानी, जखन्याली में बादल फटा, दो की मौत

Last Updated 01 Aug 2024 06:39:16 AM IST

Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर बीते 24 घंटे से लगातार जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। पहाड़ पर कई जगह स्थिति बद से बदतर हो गई है।


उत्तराखंड में बादल फटने से बड़ा हादसा, दो की मौत

प्रदेश की सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी बरसती नाले गदेरे भी उफान पर हैं। टिहरी जनपद के घनसाली में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य के घायल होने की सूचना है।

घनसाली विधानसभा क्षेत्र के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बहने की सूचना है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो चुकी हैं।

भारी बारिश को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बिजली विभाग द्वारा शटडाउन किया गया है। पीडब्ल्यूडी के एई भी मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव के लिए जेसीबी भी रवाना कर दी गई है।

यहां एक ही परिवार के तीन लोगों के लापता होने की खबर थी जिनमें दो लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं। एक व्यक्ति घायल मिला है। मृतक पति-पत्नी हैं जबकि घायल उनका बेटा बताया जा रहा है।

भानु प्रसाद (50) और नीलम देवी (45) की मृत्यु हो गई है जबकि उनका 28 वर्षीय बेटा विपिन घायल है।

आईएएनएस
घनसाली (उत्तराखंड)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment