पुष्कर सिंह धामी ने ISBT समेत कई इलाकों का किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Last Updated 13 Dec 2023 07:55:57 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां मंगलवार देर शाम सभी आईएसबीटी समेत शहर के अन्य इलाक़ों का औचक निरीक्षण किया। उन्‍होंने जिलाधिकारियों को रैन बसेरों की हालत ठीक करने और अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री ने इस दौरान आईएसबीटी और आसपास के इलाकों में सड़क पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किए।

इसके साथ ही उन्‍होंने आईएसबीटी में मौजूद यात्रियों से बातचीत कर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है।

इसके दृष्टिगत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की जाए। उन्‍होंने नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में संचालित रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment