उत्तराखंड में बदरी-केदार मंदिर समिति का पुनर्गठन

Last Updated 11 Jan 2022 02:51:35 AM IST

उत्तराखंड के चारधाम देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस लेने के बाद तीर्थ पुरोहितों को प्रसन्न करने के लिए एक और कदम उठाते हुए उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का पुनर्गठन कर दिया है।




उत्तराखंड में बदरी-केदार मंदिर समिति का पुनर्गठन

पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में चारों हिमालयी धामों सहित कुल 53 मंदिरों के प्रबंधन के लिए देवस्थानम बोर्ड गठित किए जाने से पहले बदरीनाथ-केदारनाथ समिति ही इन दोनों मंदिरों का प्रबंधन और रखरखाव संभालती थी।

समिति के पुन: गठन के जरिए प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने तीर्थ पुरोहितों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह हिमालयी धामों पर उनके पारंपरिक हक-हकूक संरक्षित रखना चाहती है।

प्रदेश के संस्कृति सचिव एचसी सेमवाल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भाजपा नेता अजेंद्र अजय को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि किशोर पंवार इसके उपाध्यक्ष और बीडी सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।

भाषा
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment