उत्तराखंड: 4 जुलाई से शुरू कांवड़ यात्रा,तैयारियां पूरी
उत्तराखंड में चार जुलाई से शुरू होने वाली कावड यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
![]() |
विभिन्न राज्यों से हरिद्वार तक कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है.
तीनों जिलों के अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की सूचना का आदान-प्रदान करने को लेकर व आपस में ताल-मेल बनाने के लिए अपने अधीनस्थ सभी विभागीय अधिकारीयों के साथ एक समन्वय बैठक की.
बैठक में पूरे मेला क्षेत्र में आवागमन, शांति और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए विशेष इंतजाम के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि सावन में ऋषिकेश से नीलकंठ जाने वाले शिव भक्तों का ऋषिकेश,मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला में खासा दबाब रहता है.
इसके लिए तीनों जिले देहरादून ,टेहरी व पौड़ी के पुलिस व प्रशासनिक अमले को यात्रा सुचारू बनाये रखने के लिए खासी मसक्कत करनी पड़ती है.
Tweet![]() |