नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रेड जोन घोषित हुआ, एयरपोर्ट और आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध

Last Updated 26 Apr 2025 04:15:03 PM IST

नागर विमानन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) तथा सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त निर्देशों के तहत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar) और उसके आसपास के क्षेत्र को 'रेड ज़ोन' घोषित कर दिया गया है।


इस निर्णय के तहत अब इस क्षेत्र में ड्रोन या किसी भी प्रकार के अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) उड़ाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कदम एयरपोर्ट की सुरक्षा और वायु क्षेत्र की सतर्क निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।  

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना पूर्व अनुमति के इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिनियम, 1934 और यूएवी संचालन से जुड़े नियमों के तहत एक गंभीर अपराध माना जाएगा। यदि कोई व्यक्ति, संस्था या समूह इस निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में एडीसीपी (अपर पुलिस उपायुक्त) मनीष मिश्रा ने कहा, "नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक ढांचा है। इसकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीजीसीए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा 8 अक्टूबर 2024 को ही इस इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया था। ड्रोन या यूएवी जैसे उपकरणों के दुरुपयोग से सुरक्षा में सेंध लगने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए यह प्रतिबंध लगाया गया है। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।"

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के प्रमुख आगामी हवाई अड्डों में से एक है, और यहां यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को भी अत्यधिक प्राथमिकता दी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए नो-ड्रोन जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस निर्देश के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए निगरानी व्यवस्था भी सुदृढ़ कर दी है। सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद से क्षेत्र पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।

एयरपोर्ट प्रबंधन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर हम सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा और समग्र वायु यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बना सकते हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि यदि वे किसी संदिग्ध गतिविधि को देखें तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। इस आदेश के जारी होने के बाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र में ड्रोन संचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा, और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment