नोएडा में गार्ड को हटाने पर RWA अध्यक्ष से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

Last Updated 03 Apr 2025 11:06:42 AM IST

नोएडा के सेक्टर 82 स्थित पॉकेट 7 में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की।


नोएडा में गार्ड को हटाने पर RWA अध्यक्ष से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

बताया जा रहा है कि यह विवाद सोसायटी के एक सुरक्षाकर्मी को हटाने को लेकर हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसे पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंप दिया गया है।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे के अनुसार, बीते दिनों सोसायटी में एक कार बिना उचित एंट्री के प्रवेश कर गई, और उस कार में सवार लोग एक साइकिल चोरी कर फरार हो गए।

सुरक्षाकर्मी की लापरवाही के कारण उन्होंने उसे हटा दिया था। इसी बात को लेकर विरोधियों के बीच नाराजगी थी। 

बुधवार देर शाम, जब दुबे सोसायटी के गेट के पास गार्ड की कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और उनसे झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते, एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया।

आरोप है कि इस घटना में पूर्व अध्यक्ष एके सोलंकी, प्रतीक, कपिल, अजय श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ लोग अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे से बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक उनमें से एक व्यक्ति ने हमला कर दिया।

इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और मेडिकल परीक्षण भी कराया है। उन्होंने बताया कि उनके शरीर में गंभीर चोटें आई हैं और सीने में तेज दर्द हो रहा है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनकी जान लेने की नीयत से हमला किया था। राघवेन्द्र दुबे ने बताया कि घटना से पहले आरोपी पंकज झा ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हमला पहले से योजनाबद्ध था। 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुबह के समय अमितेश सिंह तलवार लेकर वहां पहुंचे थे, जिसका वीडियो भी पुलिस को सौंप दिया गया है। 

पीड़ित ने पुलिस से अपील की है कि इस जानलेवा हमले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment