Princess of Belgium : बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड का बिजनौर दौरा आज

Last Updated 02 Mar 2025 07:47:07 AM IST

Princess of Belgium : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बेल्जियम की राजकुमारी (Princess Astrid of Belgium) दो मार्च को दौरा करेंगी। राजकुमारी एस्ट्रिड अपने राजनयिकों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस दौरान उनका डेलीगेशन भी मौजूद रहेगा।


बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड का बिजनौर दौरा आज

इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने एग्रीस्टो कंपनी परिसर का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड और रूट डायवर्जन प्लान का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि दो मार्च को बेल्जियम की राजकुमारी द्वारा इस कंपनी की दूसरी यूनिट का भूमि पूजन किया जाना है। कंपनी द्वारा पहले 250 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए गए थे अबकी बार लगभग 750 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए जा रहे है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि कल बेल्जियम की राजकुमारी यहां पर अपने प्रतिनिधि मंडलों के साथ पहुंचेंगी, इसके लिए पुलिस के द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं। साथ ही हेलीपैड सहित पूरे कंपनी पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। इस दौरान सादी वर्दी में भी पुलिस को लगाया गया है। कई पुलिस के आलाधिकारी भी बेल्जियम की राजकुमारी की सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे।

दरअसल बेल्जियम के सहयोग से बिजनौर में एग्रीस्टो कंपनी चल रही है। जिसमें आलू का आटा बनाकर निर्यात किया जाता है। अब इस फैक्ट्री का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है, जिसके कारण राजकुमारी एस्ट्रिड अपने डेलीगेशन के साथ उक्त फैक्टरी में दौरा करेंगी। बेल्जियम की यह कंपनी आलू व सब्जी की प्रोसेसिंग करती है। अभी यह कंपनी आलू से फ्रेंच फ्राई, मैश पोटैटो, पाउडर, चिप्स बनाती है।

बताया जा रहा है कि यह उत्पाद फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी और इटली को सप्लाई किए जाते हैं। इस कंपनी की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होने के बाद किसानों को आलू की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कंपनी किसानों को गन्ने के बजाय ज्यादा से ज्यादा आलू उगाने के लिए प्रेरित कर रही है।

आईएएनएस
बिजनौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment