Mahakumbh 2025: प्रयागराज दौरे से पहले बोले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा- महाकुंभ का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक

Last Updated 22 Feb 2025 10:04:01 AM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे।


प्रयागराज यात्रा से पहले भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पोस्ट में महाकुंभ को 'सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा' नाम से विभूषित किया।

भाजपा अध्यक्ष ने अपने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, "महाकुंभ हमारी पावन सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है। तीर्थराज प्रयागराज में संगम स्नान का पावन अवसर प्राप्त कर धर्म, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शन और पूज्य संतजनों के आशीर्वाद से यह यात्रा और भी शुभ होगी।"

शनिवार को महाकुंभ का 41वां दिन है, भव्य आध्यात्मिक मेले के समापन में अब केवल चार दिन बचे हैं। 13 जनवरी को शुरू हुआ यह उत्सव 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के साथ समाप्त होगा।

महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिससे दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होती है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को नौ घंटे तक महाकुंभ में मौजूद रहेंगे, जहां वे महा शिवरात्रि के अमृत स्नान की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।

उनका अरैल स्थित त्रिवेणी गेस्ट हाउस में नड्डा की अगवानी करने का कार्यक्रम है। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे दोनों नेता त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे और फिर पूजा-अर्चना के लिए बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट जाएंगे।

शनिवार सुबह 8 बजे तक करीब 33.10 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। अब तक करीब 59.64 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान में हिस्सा ले चुके हैं, जिससे यह इतिहास का सबसे बड़ा समागम बन गया है।

आखिरी सप्ताहांत नजदीक आने के साथ ही प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है, जहां वाहनों को संगम से 10 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। श्रद्धालु बाकी की दूरी पैदल ही तय कर रहे हैं, जिससे उन्हें सिर्फ 500 मीटर की दूरी तय करने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं।

आईएएनएस
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment