UP: नोएडा पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

Last Updated 10 Feb 2025 10:46:43 AM IST

नोएडा के थाना सेक्टर-142 पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच 9 फरवरी को एक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और कुल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।


जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जैन पार्क के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे दो बदमाश घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान अर्जुन सिंह उर्फ कन्हैया और प्रियांशु उर्फ भटिण्डा के रूप में हुई है। इन बदमाशों के पास से चोरी की स्कूटी, तीन अवैध तमंचे, दो खोखे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एक अन्य अभियुक्त, अभिषेक कुमार उर्फ मोटा भाई को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, यह अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहते हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब इन अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस के मुताबिक, अर्जुन सिंह उर्फ कन्हैया, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है और नोएडा का रहने वाला है। जबकि प्रियांशु उर्फ भटिण्डा, जो कि इसके साथ मुठभेड़ में घायल हुआ है, वह भी थाना बादलपुर नोएडा का रहने वाला है।

इनका तीसरा साथी, जिसे पुलिस ने कांबिंग में गिरफ्तार किया है, वह अभिषेक कुमार उर्फ मोटा भाई, ग्राम इलाहाबास, नोएडा का रहने वाला है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। ये तीनों गैंग बनाकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
 

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment