गाजियाबाद में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज

Last Updated 01 Feb 2025 08:12:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार तड़के LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। इससे धमाका होने लगा। ब्लास्ट की आवाज दूर तक सुनी जा रही है।


धमाका थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक ही आग लग गई।

इसके बाद विस्फोट होने लगा। आवाज दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुन इलाके के लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए।

इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और आग को बुझाने का काम शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक में 150 से 200 तक सिलेंडर हो सकते हैं।

मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी सीएफओ राहुल पाल सिंह ने बताया, "आज सुबह करीब 4:35 बजे साहिबाबाद स्टेशन के पास भोपुरा में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई।

दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। आग सुबह करीब 4:35 बजे लगी थी और एलपीजी सिलेंडर भरा ट्रक जल रहा है।"

ट्रक में रखे सिलेंडर में धमाके के साथ ही आसमान की ओर उठती लपटें दिखाई दीं। धमाके की आवाज भी सुनाई दे रही है। ये मंजर बेहद खौफनाक है।

खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

हालांकि लोग दहशत में हैं और घरों से बाहर निकल आए और चीख पुकार मच गई।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment