UP के शाहजहांपुर में कार-ट्रक के बीच भिड़ंत, चार की मौत

Last Updated 25 Jan 2025 01:12:16 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज क्षेत्र में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। ट्रक ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। इससे कार सवार छह में से चार युवकों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हाे गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।


UP के शाहजहांपुर में कार-ट्रक के बीच भिड़ंत, चार की मौत

पुलिस के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्हागंज क्षेत्र के पास एक कंटेनर और कार के भिड़ंत हो गई।

कार सवार चार लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मारी। कार में छह युवक सवार थे। घटना एपी गुजरात ढाबा ग्राम कटीयुली के समीप जलालाबाद में घटी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।

आईएएनएस
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment