संभल में मिला एक और प्राचीन कूप, अतिक्रमण हटाने का काम जारी

Last Updated 22 Jan 2025 02:53:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में हरिहर मंदिर के पास एक और प्राचीन कूप की खुदाई का काम प्रशासन ने शुरू कराया है। इस कूप को कुछ साल पहले मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था। इस कूप के आसपास से अतिक्रमण को हटाने का काम काफी तेज गति से हो रहा है।


संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि कूप के आसपास के लोगों ने जानकारी दी है कि यहां एक कूप को अवैध रूप से छिपा दिया गया था। इस कूप के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।

आसपास के बुजुर्गों ने बताया है कि यह कूप सैकड़ों वर्ष पुराना है। स्थानीय निवासी संजय पोली ने बताया कि यह कूप प्राचीन कूपों में से एक है, यह जो 19 कूप बताए जा रहे हैं, उनमें से एक है। यह हरिहर मंदिर के निकट है। इसी कारण यह बहुत ही पूजनीय स्थल में शामिल रहा है।

उन्होंने बताया कि पहले महिलाएं मां बनने या शादी के बाद नई बहू के पूजन के लिए यहां आती थीं। लोगों ने याचिका डालकर निवेदन किया था। उसके बाद कूप को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यह उम्मीद है कि निश्चित तौर पर कूप लोगों को मिलेगा।

उन्होंने आगे बताया कि यहां पर ज्यादातर चीजें प्राचीन हैं। उनके स्वरूपों में बदलाव किया गया है। जब भी खुदाई होगी तो उसका प्राचीन स्वरूप सामने आएगा।

जानकारी के मुताबिक, संभल के पौराणिक काल में सामने आए नक्शे में भी इस कूप को दर्शाया गया है। फिलहाल खुदाई के दौरान किसी तरह का हंगामा या अव्यवस्था नहीं फैले, इसे देखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती भी की गई है।

आईएएनएस
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment