गाजियाबाद में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, परिवार के चार लोगों की हुई मौत
गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में एक घर में रविवार तड़के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें एक महिला और उसके बच्चों समेत चार लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
|
पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घर में लगी आग को बुझाया तथा आग बुझाने के बाद दमकल कर्मिंयों ने घर के अंदर से शव बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि ये लोग तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। सीएफओ राहुल ने बताया कि दमकलकर्मियों ने मकान की दीवार तोड़कर शव बरामद किए। मृतकों की पहचान एक महिला गुलबहार (32), उसके बेटे जान (9) और शान (8) तथा उनके एक रिश्तेदार जीशान (7) के रूप में हुई।
चार मंजिला इमारत की छत पर चार लोग मिले, जिनमें से दो आयशा और उसका चार वर्षीय बेटा अयान जख्मी थे, जबकि दो अन्य शाहनवाज और शमशाद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस ने कहा कि बहुत अधिक धुआं होने कारण चार लोग खुद को नहीं बचा सके, लेकिन दर्जी का काम करने वाला परिवार का मुखिया शाहनवाज बच गया। सीएफओ ने कहा कि पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, रविवार को सुबह 7:06 बजे लोनी दमकल स्टेशन को सूचना मिली कि एक घर में आग लग गई है जिसके दमकल केंद्र लोनी, साहिबाबाद से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गई।
बहुत संकरी थीं सीढ़ियां : विभाग ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि एक मकान की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि मकान में ऊपरी मंजिलों पर जाने के लिए बनाई गई सीढ़ियां बहुत संकरी थीं तथा उसमें अत्यधिक धुआं भरे होने और सामान रखे होने के कारण ऊपर जाना बहुत मुश्किल था।
| Tweet |