Mahakumbh Fire : महाकुंभ में भीषण आग, 18 शिविर जलकर खाक, कई सिलेंडरों में हुआ विस्फोट

Last Updated 20 Jan 2025 07:35:32 AM IST

Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को एक शिविर में पुआल में लगी आग, गैस सिलेंडर फटने की वजह से तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जल गए।


हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि शाम करीब साढे चार बजे सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। इस आग में 18 तंबू जलकर नष्ट हो गए। एलपीजी सिलेंडरों के फटने से आग तेजी से फैली थी। घटनास्थल से धुंए का गुबार उठने से अखाड़ों के आसपास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई।

मौनी अमावस्या से पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज में मौजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल अग्निशमन और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है तथा लोगों को घटनास्थल से निकाल लिया गया।

प्रयागराज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि गीता प्रेस से लगे प्रयागवाल के करीब 10 तंबू में भी आग फैलने की सूचना मिली थी तथा स्थिति सामान्य हो गई है और किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया मेले के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। महाकुंभ के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से जारी पोस्ट में कहा गया, ‘बहुत दुखद!

मोदी ने योगी से की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री से फोन पर इस घटना की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। सीएम ने उन्हें संपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया।

समयलाइव डेस्क
महाकुंभ नगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment