नव वर्ष पर 14 करोड़ रुपये की शराब डकार गए नोएडा के लोग
नए साल का जश्न लोग अलग-अलग अंदाज में मनाना पसंद करते हैं। कोई मंदिर में जाकर पूजा करना जरूरी समझता है, तो कोई नाच गाने के साथ, तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जो शराब के नशे में नए साल में प्रवेश करना जरूरी समझते हैं। ऐसे में अगर राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ राज्यों के लोगों ने करोड़ों रुपये की शराब डकार ली।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार |
वहीं, अगर नोएडा की बात करें, तो यहां के लोग 14 करोड़ रुपये की शराब डकार गए। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या या यूं कहे कि नव वर्ष के मौके पर हमारे कुल 14 करोड़ रुपये की मदिरा बिक्री का रिकॉर्ड है। हम लोगों ने 126 टेम्परेरी लाइसेंस जारी किए थे। इससे 13 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
वहीं, उत्तर प्रदेश में कुल 600 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ में लोग नव वर्ष की पूर्व संध्या 4 करोड़ के शराब डकार गए।
दिल्ली एनसीआर की बात करें, तो यहां 400 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। इसके अलावा, कर्नाटक में 308 और तेलंगाना में 402 करोड़ की शराब की बिक्री हुई। वहीं, केरल में 108 और उत्तराखंड में 15 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई है। उत्तराखंड में शराब बेचने के लिए 600 करोड़ रुपये का बार लाइसेंस जारी किया गया। हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक लोग 21 लाख रुपये की शराब पी गए।
ऑनलाइन एप्स पर चखना के तौर पर आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब की भी बिक्री बहुत ज्यादा मात्रा में हुई।
| Tweet |