Mahakumbh 2025 : महाकुंभ : ‘पेशवाई और शाही स्नान’ का मतभेद खत्म

Last Updated 02 Jan 2025 07:35:52 AM IST

सनातन के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ में लंबे समय से चले आ रहे ‘पेशवाई और शाही स्नान’ को मुगलों का प्रतीक मानते हुए साधु-संतों के विरोध को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम शाही स्नान को ‘अमृत स्नान’ और पेशवाई को ‘नगर प्रवेश’ घोषित कर अखाड़ों के मतभेद को समाप्त कर दिया है।


साधु-संतो में ‘अमृत स्नान’ और पेशवाई को ‘नगर प्रवेश’ से मुख्यमंत्री की घोषणा से खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साधु संतों का कहना है कि योगी ने मुगल काल से चले आ रहे उनके प्रतीक को समाप्त कर सनातन के परचम का सम्मान बढ़ाया है।

महाकुंभ में संतों और श्रद्धालुओं के त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के दौरान सभी छह स्नान पवरें पर पुष्प वर्षा कर संतो और श्रद्धालुओं का सम्मान करार दिया। संतों का कहना है कि इससे पहले यह सम्मान साधु-संत और श्रद्धालुओं को नहीं मिलता था।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत र¨वद्र पुरी और महामंत्री महंत हरि गिरि (जूना अखाड़ा) ने शाही स्नान की जगह राजसी स्नान और पेशवाई की जगह छावनी प्रवेश करने का प्रस्ताव रखा था।

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों 13 अखाडों के प्रतिनिधियों के साथ परेड में हुई बैठक में सुझाव मांगे थे। परिषद ने इन नामों को शासन के पास भेजा था। इसके बाद से शाही स्नान की जगह ‘राजसी स्नान’ और पेशवाई की जगह ‘छावनी प्रवेश’ लिखा जाने लगा था।

अखाड़ा परिषद के दूसरे धडे श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत यमुना पुरी की ओर से महाकुंभ के आमंतण्रपर शाही स्नान की जगह ‘कुंभ मेला अमृत स्नान’ और पेशवाई की जगह ‘कुंभ मेला छावनी प्रवेश यात्रा’ लिख कर आमंतण्रभेजाना शुरू कर दिया है।

इस आमंत्रण पत्र में 2 जनवरी 2025 को कुंभ मेला छावनी प्रवेश शोभायात्रा (पेशवाई) और प्रथम कुंभ अमृत स्नान 14 जनवरी, द्वितीय कुंभ अमृत स्नान 29 जनवरी और तृतीय कुंभ अमृत स्नान 03 फरवरी लिखा हुआ है।

महंत यमुना पुरी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान अखाड़ों की पेशवाई और शाही स्नान सदियों से इस्तेमाल होते आए हैं। पेशवाई और शाही स्नान जैसे शब्द गुलामी के प्रतीत होते रहे हैं। इन नामों को मुगल काल में रखा गया होगा।

महाकुंभ 2025 में गुलामी के प्रतीक वाले इन नामों को बदलने की चर्चा चल रही थी।

एजेंसियां
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment