UP: संभल में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी निर्माण से पहले हुआ भूमि पूजन, महिलाओं ने किया श्रमदान

Last Updated 28 Dec 2024 03:24:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के पास स्थित खाली भूमि पर पुलिस चौकी के निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ।


संभल एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है।

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि इसके आस-पास पुलिसकर्मियों की आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी। भूमि पूजन सम्पन्न हो गया है। अब लेआउट के अनुसार काम होगा। यहां पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा जिससे सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहे।

पंडित शोभित शास्त्री ने बताया कि किसी भवन के निर्माण से पहले हम लोग वास्तु मंडल देवता का पूजन करते हैं। यहां पर चौकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ है। इसके निर्माण में कोई वास्तु दोष न रहे, भगवान से यही कामना की गई है। शुभ मुहूर्त में इसका स्थिर लग्न में पूजन हुआ है। बहुत शुभ नक्षत्र में इसका पूजन हुआ है। चौकी का नाम रखना प्रशासनिक निर्णय है। लेकिन सत्यव्रत रखते हैं तो अच्छा है।

उन्होंने बताया कि सत्यव्रत का अर्थ सत्य का संकल्प होता है। सत्यव्रत नाम का ऐतिहासिक महत्व है। प्रारंभिक समय में संभल को सतयुग के दौरान सत्यव्रत नाम से जाना जाता था।

पुलिस चौकी के निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के दौरान एडिशनल एसपी और एसएचओ महोदय भी शामिल रहे।

महिलाओं ने किया श्रमदान, खुद को बताया सौभाग्यशाली

शाही जामा मस्जिद के पास एक नई पुलिस चौकी निर्माण कार्य में शनिवार को महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान किया। बड़ी संख्या में निर्माण स्थल पर पहुंची महिलाओं ने अपने हाथों से फावड़ा चलाकर ईंटें उठाईं, कंक्रीट डाला और अन्य निर्माण कार्यों में मदद की। यहां तक कि बुजुर्ग महिलाएं श्रमदान में उत्साह के साथ शामिल हुईं।

इस अवसर पर समाज सेविका दीपा वार्ष्णेय ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि यहां पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी बन जाने से महिलाओं को काफी सुरक्षा का अहसास होगा, जिससे उन्हें अपने इलाके में और बाहर कहीं भी आने-जाने में सुरक्षा की भावना मिलेगी।

श्रमदान करने वाली माधुरी गुप्ता ने बताया, "मैंने शुभ काम में अपना कदम आगे बढ़ाया और इस दिशा में मुझे आप लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ। मैं समझती हूं कि यह सब आपके सहयोग के बिना संभव नहीं था। मेरे पास आप सभी के सहयोग के लिए कोई शब्द नहीं हैं। मैं जब भी किसी शुभ काम के लिए अपने कदम बढ़ाती हूं, तो नारे जरूर लगाती हूं।”

इस तरह, महिलाओं ने न सिर्फ इस निर्माण कार्य में अपनी मेहनत से योगदान दिया, बल्कि इस बात को लेकर भी खुशी जाहिर की कि पुलिस चौकी के बनने से इलाके में शांति और सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने इस अवसर पर "जय श्री राम" के नारे भी लगाए, जो उनके उत्साह और समाज में एकता की भावना को दर्शाता है।

इस मौके पर पंडित शोभित शास्त्री ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण किया और पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने पुलिस चौकी के निर्माण के लिए नींव में ईंटें स्थापित कीं। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन के साथ पुलिस चौकी की नींव रखी गई है और इसके निर्माण का काम लेआउट के अनुसार किया जाएगा।

पं. शोभित शास्त्री ने बताया कि इस शुभ अवसर पर वास्तु दोष से बचने के लिए वैदिक मंत्रों से पूजा की गई। इसके साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि चौकी का नाम "सत्यव्रत नगर चौकी" रखा जाए, क्योंकि सत्यव्रत संभल का प्राचीन नाम है।

दरअसल, संभल में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और संवेदनशीलता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। शाही जामा मस्जिद के गेट पर लंबे समय से पुलिस बल तैनात था। अब चौकी निर्माण के बाद क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति और प्रभाव और मजबूत होगी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी भूमि को पुलिस चौकी बनाने के लिए चिह्नित कर लिया था। साथ ही मजदूरों और बुलडोजर की मदद से नींव की खुदाई शुरू करा दी गई। नींव खुदाई का कार्य पहले ही पूरा हो चुका था। शनिवार को इस प्रस्तावित चौकी की नींव का विधिवत पूजन किया गया।
 

आईएएनएस
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment