संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान के घर बिजली विभाग की रेड, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत

Last Updated 19 Dec 2024 10:08:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को बिजली विभाग की टीम भारी सुरक्षाबल के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची। मीटर में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए रेड मारी गई।


सांसद के घर के 2 बिजली मीटर में टेंपरिंग यानी छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। इसे लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। बिजली विभाग के निरीक्षण में सामने आया है कि सांसद के घर के बिजली बिल में साल भर की रीडिंग जीरो थी।

छापेमारी के बाद बिजली विभाग के अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सांसद के घर में एसी लगे हुए हैं, जिसे हमने नोट कर लिया है। लेकिन, मैं अभी इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा। मुझे इसके लिए थोड़ा समय चाहिए।”

वहीं बर्क के वकील, एडवोकेट कासिम जमाल ने कहा, “जांच में पाया गया है कि सांसद के आवास में दो एसी लगे हुए हैं। सांसद के आवास में 6-7 पंखे लगे हुए मिले हैं। बाकी लाइट्स लगी हुईं हैं। एक फ्रीज लगा हुआ है। बिजली विभाग की तरफ से जो मिनिमम चार्ज आ रहा है, उसे हम दे रहे हैं। पूरे आवास में सोलर लगा हुआ है। परिवार में कुल चार सदस्य हैं। बाकी सभी बहनों की शादी हो चुकी हैं, तो वो यहां हैं नहीं।”

संभल के एएसपी श्री चंद्र ने कहा, “बिजली विभाग की टीम यहां निरीक्षण करने के लिए आई थी। निरीक्षण से पहले विभाग की तरफ से सुरक्षा की मांग की गई, जिसे देखते हुए हम यहां पर पहुंचे हुए हैं, ताकि निरीक्षण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।”

बीते दिनों बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे। जिसे सील करने के बाद उसे लैब में भेज दिया गया था।

बता दें कि जियाउर्रहमान का घर 200 गज में बना हुआ है। लेकिन, उनके घर में सिर्फ 4 किलोवाट का मीटर लगा हुआ था। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने उनके घर पर लगे मीटर को बदला था। सांसद के घर पर मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग की तरफ से 5-6 कर्मचारी सुरक्षाबलों के साथ पहुंचे थे। सुरक्षा के मद्देनजर हथियार और टियर गैस भी लिया हुआ था, ताकि अगर कोई अप्रिय स्थिति पैदा हो, तो उस पर काबू पाया जा सके।

आईएएनएस
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment