योगी आदित्यनाथ ने दी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि

Last Updated 15 Dec 2024 09:41:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके योगदान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे।


योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा ‘‘आधुनिक भारत के शिल्पकार, किसान हितचिंतक, लौह पुरुष 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’’

योगी ने कहा, ‘‘राष्ट्र की एकता, अखण्डता और संप्रभुता को विराट स्वरूप प्रदान करने में उनके योगदान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे।’’

पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में हुआ था। भारत रत्न से सम्मानित सरदार पटेल ने 15 दिसंबर 1950 को अंतिम सांस ली।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment