Sambhal Temple : संभल में मिला 46 वर्षो से बंद पड़ा 500 साल पुराना भस्म शंकर मंदिर

Last Updated 15 Dec 2024 07:49:09 AM IST

Sambhal Temple : जिला प्रशासन ने शनिवार को नखासा पुलिस थाने के अंतर्गत खग्गू सराय इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत 46 साल से बंद बताये जा रहे भस्म शंकर मंदिर को खोला। इसमें हनुमान जी की मूर्ति, शिवलिंग और अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां मिली हैं।


संभल में मिला 46 वर्षो से बंद पड़ा मंदिर

इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुंआ भी मिला है। क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहीं एसडीएम वंदना मिश्रा (Vandana Mishra) ने कहा, ‘क्षेत्र का निरीक्षण करते समय, हम अचानक इस मंदिर में पहुंचे।

इसके बाद मैंने तुरंत जिले के अधिकारियों को सूचित किया। फिर हमने मंदिर को फिर से खोलने का फैसला किया।’

1978 में सांप्रदायिक दंगों के बाद से ही बंद पड़ा मंदिर

स्थानीय लोगों ने बताया कि 1978 में सांप्रदायिक दंगों के बाद हिंदू समुदाय के सदस्यों के यहां से पलायन करने के बाद से ही यह मंदिर बंद था।

जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा कि अंदर धूल जम चुकी है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की। मंदिर खोले जाने का वीडियो भी सामने आया है।

मंदिर 500 साल पुराना

वंदना मिश्रा ने बताया, हम विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे थे और जगह-जगह जाकर चेक कर रहे थे, तो इस स्थान पर भी पहुंचे। यहां पर एक मंदिर दिखाई दिया। यह मंदिर 500 साल पुराना बताया जा रहा है।

उमड़े भक्त, हनुमान जी की उतारी आरती

जैसे ही खग्गू सराय में मंदिर मिलने की खबर फैली वहां भक्त उमड़ पड़े और पूजा-पाठ शुरू कर दी। विराजमान हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया और इसके बाद उनकी आरती उतारी गई।

हजारों की संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे। इस दौरान एएसपी श्री चन्द्र और सीओ संभल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

भक्तों ने गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण कर विधिवत पूजा-पाठ शुरू की। मंदिर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं।   

एजेंसियां
संभल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment