Jhansi NIA Raid: झांसी में NIA की टीम से धक्का-मुक्की मामले में 11 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

Last Updated 13 Dec 2024 11:52:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में विदेशी फंडिंग को लेकर एटीएस व एनआईए की मुफ्ती खालिद पर हुई कार्रवाई के दौरान भीड़ इकट्ठा करने, धक्का मुक्की करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।


पुलिस ने मामले में 11 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

सिटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एटीएस व एनआईए की टीम पर एकत्रित भीड़ ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। इस मामले में 11 लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। यहां पर व्यवस्था कायम है। शुक्रवार है तो ऐसे में यहां अलर्ट किया गया है।

पुलिस ने घटना से जुड़े विभिन्न वीडियो को देखने के बाद देर रात शहर कोतवाली थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस से भिड़ने व भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में 11 लोगों को नामजद किया है। साथ ही 100 अज्ञात महिला व पुरुषों को आरोपी बनाते हुए विभिन्न धाराओं में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कराया है। पुलिस का कहना है कि अब वीडियो व फोटोग्राफ के आधार पर अज्ञात लोगों को चिह्नित किया जाएगा।

गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में एटीएस व एनआईए की टीम ने विदेशी फंड‍िंग को लेकर मुफ्ती खालिद के घर छापा मारकर कार्रवाई की थी। इस दौरान भीड़ के एकत्र करने और पूछताछ के लिए साथ ले जाते समय कुछ लोगों के उकसाने पर भड़की भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आईएएनएस
झांसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment