Sambhal Violence Update : संभल में भड़की हिंसा में पाकिस्तान निर्मित कारतूस बरामद
Sambhal Violence Update : संभल में जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर सर्वेक्षण विवाद के दौरान हाल में भड़की हिंसा में पाकिस्तान निर्मित कारतूस बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।
|
संभल के पुलिस अधीक्षक एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि 24 नवंबर की घटना के बाद एसआईटी गठित की गई थी, जिनके अनुरोध पर ‘फोरेंसिक टीम’, ‘एचएचएमडी मेटल डिटेक्टर’ और नगर पालिका की टीम ने घटनास्थल पर जांच की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस जांच में जो चौंकाने वाली बात सामने आई है, उसमें छह खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं और ये कारतूस ‘पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस के बने हुए हुए हैं। विश्नोई ने बताया कि इसमें एक कारतूस पर ‘मेड इन यूएसए ’ भी लिखा हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और इसकी जांच उतनी ही गंभीरता से की जाएगी। कुछ सीसीटीवी तोड़ दिए गए हैं, लेकिन उनके डीवीआर भी खंगाले जा रहे हैं।
संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है।
अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था।
| Tweet |