राहुल गांधी का संभल जाना राजनीति से प्रेरित, फैलाना चाहते है अराजकता : सम्राट चौधरी

Last Updated 04 Dec 2024 03:45:04 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल यात्रा को पुलिस-प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया है। जिसको लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।


बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वह सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और उनका कोई काम नहीं है। इसलिए वह संभल जा रहे है। जब यूपी की सरकार ने पहले ही कह दिया था कि 10 दिसंबर तक कोई भी राजनीति से जुड़ा व्यक्ति नहीं जा सकता है तब संभल जाने की कोशिश क्यों की जा रही है? यह केवल और केवल राजनीति से प्रेरित होकर उठाया गया कदम है।

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की यात्रा को सरकारी खजाने का बंदरबांट बताते हुए हमला बोला है। जिसको लेकर चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सरकार में किस तरीके से सरकारी खजाने की लूट की जा रहा थी, यह जगजाहिर बात है। ऐसे लोग अब नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल उठाते हैं तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस पार्टी का भ्रष्टाचार से नाता रहा हो, वह दूसरों को नसीहत न दे तो अच्छा है।

वहीं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार की 'महिला सम्मान यात्रा' को लेकर कहा कि इसका बिहार में अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने राज्य की महिलाओं के लिए तमाम बड़े काम किए हैं। महिलाओं के लिए जिला परिषद में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। महिलाओं में उनकी लोकप्रियता के मद्देनजर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा। बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए हमारी सरकार काम करना जारी रखेगी।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment