The Sabarmati Report : कंगना और जितेंद्र ने PM मोदी के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Last Updated 03 Dec 2024 07:47:49 AM IST

संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम (Balayogi Auditorium) में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सहित कई मंत्री और सांसदों के अलावा फिल्‍मी कलाकारों के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) देखी।


फिल्‍म देखने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने फिल्‍म मेकर्स की जमकर तारीफ की थी।

कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने के बाद कहा, ''आप यह फिल्म जरूर देखिए क्योंकि इसमें हमारे देश के इतिहास को दिखाया गया है।

इसमें यह भी बताया गया है कि पहले जो कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने किस तरह से तथ्यों को छुपाया, जिसमें इतने लोगों की जान गई। यह फिल्म हमें यह भी दिखाती है कि आज जो कुछ हुआ, उसका असर अब भी महसूस किया जाता है। यह देखकर दुख होता है।''

कंगना रनौत ने कहा, ''लेकिन आज यह भी अच्छा लगता है कि कलाकारों को इतनी स्वतंत्रता मिल गई है कि वे अपनी सोच के हिसाब से फिल्में बना सकते हैं और सच्चाई सामने ला सकते हैं।''

फिल्‍म देखने पहुंचे दिग्‍गज अभिनेता जितेंद्र ने कहा, ''मैंने माननीय प्रधानमंत्री से कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिताए हैं और यह पहली बार है कि मेरी बेटी के कारण आज मैं प्रधानमंत्री के साथ बैठकर एक फिल्म देख रहा हूं, तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने भी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार कोई फिल्म देखी है, और यह एक अच्छी बात है।''

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ भी की थी।

उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा था, “यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहता है। अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं।”

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment