महाराष्ट्र की जनता ने छत्रपति शिवाजी महाराज और सनातन को जिताया है : आचार्य प्रमोद कृष्णम

Last Updated 24 Nov 2024 07:54:19 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और यहां पर भारी बहुमत से महायुति सरकार की वापसी हुई है।


चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया है। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर नेता विपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "राहुल गांधी को महाराष्ट्र ने विपक्ष का नेता बनने लायक भी नहीं छोड़ा है। पालघर के साधुओं का श्राप ले डूबा।"

इस पोस्ट के बाद उन्होंने रविवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी सभी को यह समझ लेना चाहिए कि सनातन को खत्म नहीं किया जा सकता है। महाराष्ट्र में जीत छत्रपति शिवाजी महाराज की जीत है। महाराष्ट्र की जनता ने छत्रपति शिवाजी महाराज और सनातन को जिताया है। ये लोग सनातन को नष्ट करना चाहते थे, लेकिन महाराष्ट्र के लोगों ने साबित कर दिया कि सनातन को मिटाया नहीं जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ और इस पर जनता ने समर्थन दिया है।

संभल में हुए बवाल पर श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कोर्ट के फैसले का हमें सम्मान करना चाहिए और इंतजार करना चाहिए। हमें शांति बनाए रखनी चाहिए; यह हमारा कर्तव्य है। लेकिन, संभल में जो दंगे आसार नजर आ रहे हैं उनके पीछे समाजवादी पार्टी के कुछ नेता शामिल हैं। ये नेता दंगाइयों का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें भड़का रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, "मैं सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के डीजीपी से इन साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं। मैं जनता से शांति बनाए रखने की भी अपील करता हूं। कोर्ट का फैसला जो भी होगा, उसका सम्मान करना चाहिए। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जिसमें स्वतंत्र न्यायपालिका है और हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।"

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment