UP By-Elections 2024: UP की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में हंगामा, पथराव के बीच 49.3 फीसदी मतदान

Last Updated 21 Nov 2024 06:56:37 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त नौ सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव का मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न हो गया।


(ऊपर) सीसामऊ में वोटर आई कार्ड दिखाते मतदाता तथा (नीचे) मुजफ्फरनगर में मतदान के दौरान हुड़दंगी मतदाताओं को रिवाल्वर दिखाते थानाध्यक्ष।

मीरापुर विधानसभा में वोट डालने को लेकर दो समूह आपस में भिड़ गये, वहीं सीसामऊ व कुन्दरकी विधानसभा में आपस में झड़पें होने की सूचना है। मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना है जिन्हें बदलकर मतदान कराया गया। मतदान के दौरान मतदाताओं से आईडी मांगने पर पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया।  

मुरादाबाद की कुंदरकी में एक, मुजफ्फर नगर की मीरापुर में दो और कानपुर की सीसामऊ में भी दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। मीरापुर विधानसभा सीट पर निर्देशों का पालन नहीं करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दो दारोगाओं नीरज कुमार और ओमपाल सिंह को निलंबित किया है। ककरौली में पुलिस पर पथराव और लाठी चार्ज के मामले में दोनों को सस्पेंड किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही में एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। मुरादाबाद के कुंदरकी में शिकायतों के आधार पर एसएसपी ने एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाही और दो महिला सिपाही को डय़ूटी से हटाते हुए पुलिस लाइन भेज दिया। उधर, सीसामऊ में दो दारोगा अरुण सिंह और राकेश नादर को भी सस्पेंड किया गया है। इन पर मतदाताओं के साथ अभ्रदता करने और चुनाव आयोग की गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप है। इन सीटों की मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

उत्तर प्रदेश की जिन नौ सीटों के लिए आज मतदान सम्पन्न हो गया उनमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुन्दरकी, गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, मैनपुरी की करहल, कानपुर नगर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अम्बेडकरनगर की कटेहरी व मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल है। इन प्रत्याशियों के लिए कुल 3435974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना था, इनमें 1846846 पुरुष, 1588967 महिला व 161 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इनमें देर शाम पांच बजे तक 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, कुन्दरकी में 57.7 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशत, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत तथा मझवां में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदाताओं के मतदान के लिए 1917 मतदान केन्द्रों में 3718 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 1237 क्रिटिकल मतदेय स्थल चिह्नित किये गये थे। मतदान पर दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 09 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 09 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये थे। इसके अलावा 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 745 माइको आब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। मतदान के दौरान मीरापुर विस क्षेत्र में ककरौली गांव में दो समूह आपस में भिड़ गये और पथराव में कुछ लोग घायल भी हो गये। भीड़ को काबू करने के लिए एक दरोगा ने रिवाल्वर लेकर भीड़ को दौड़ा लिया। इसी तरह कानपुर के सीसामऊ व मुरादाबाद की कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान के दौरान कई बार झड़पें हुई है। मैनपुरी की करहल सीट पर भी भाजपा व सपा ने एक दूसरे पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उपचुनाव का मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया है।


 

समय डिजिटल डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment