स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रबंधन पर आज दिल्ली विधानसभा में पेश की जाएगी कैग रिपोर्ट

Last Updated 03 Mar 2025 12:18:20 PM IST

दिल्ली में भाजपा की नई सरकार लगातार आम आदमी पार्टी (आप) को घेरने में लगी हुई है। अभी तक 14 में से दो रिपोर्ट सदन में रखी जा चुकी हैं, जिनमें पहली शराब नीति घोटाले और दूसरी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट थी। इसके साथ-साथ सोमवार को सदन में स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रबंधन की एक रिपोर्ट रखी जाएगी।


स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रबंधन पर आज दिल्ली विधानसभा में पेश की जाएगी कैग रिपोर्ट

इन सभी रिपोर्टों के जरिए आम आदमी पार्टी लगातार घिरती दिखाई दे रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य पर कैग की रिपोर्ट आज विधानसभा में चर्चा के लिए पेश की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के सभी “घोटाले” उजागर किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “आज सदन में हम स्वास्थ्य पर कैग रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे, और उनके सभी घोटाले सामने आएंगे। 'आप' पहले ही दिल्लीवासियों के सामने उजागर हो चुकी है। आज सभी देख रहे हैं कि 'आप' ने उन्हें कैसे धोखा दिया। वे दिल्ली में ईमानदारी का मुखौटा पहनकर आए थे, लेकिन हर हद तक बेईमानी की।”

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने भी 'आप' सरकार के शहर के स्वास्थ्य और बिजली अवसंरचना के प्रबंधन पर कड़ी आलोचना की। सूद ने कहा कि, “कैग रिपोर्ट के हर पन्ने के साथ 'आप' सरकार के और घोटाले उजागर हो रहे हैं। जब दिल्लीवासियों को ऑक्सीजन की जरूरत थी, जब उन्हें मोहल्ला क्लीनिकों की जरूरत थी, तब दिल्ली सरकार अपना शीश महल बनाने में व्यस्त थी। उच्च न्यायालय और कैग ने उनके 'मोहल्ला क्लीनिक' और स्वास्थ्य मॉडल के बारे में गंभीर आरोप लगाए हैं। आज सभी विधायक इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे।” 

कैग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार ने कोविड महामारी के दौरान आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए केंद्र द्वारा प्रदान किए गए 788 करोड़ रुपये में से 245 करोड़ रुपये खर्च नहीं किए और महामारी के खिलाफ टीकाकरण के लिए धन जारी करने में भी देरी की। यह रिपोर्ट शुक्रवार को विधानसभा में पेश की गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment