आगरा में मिग-29 हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलेट पैराशूट की मदद से नीचे कूदे, बची जान

Last Updated 05 Nov 2024 08:43:05 AM IST

एयरफोर्स का विमान मिग 29 ने सोमवार को ग्वालियर से आगरा के लिए उड़ान भरी थी। विमान आगरा एयरफोर्स स्टेशन रूटीन एक्सरसाइज के लिए आ रहा था।


आगरा में मिग-29 हुआ दुर्घटनाग्रस्त

शाम चार बजे कागरौल के गांव सोंगा में अचानक विमान में आग लगते ही विमान क्रैश हो गया, लेकिन विमान में आग लगते ही दोनों पायलेट पैराशूट की मदद से नीचे कूद गए और तेज धमाके के साथ विमान खेत में गिर पड़ा।

आग का गोला बने विमान को नीचे गिरता हुआ देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी होते ही सेना के अधिकारी सहित जिलाधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई।

उधर सेना के अधिकारियों ने मामले की जानकारी करने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं।

समय डिजिटल डेस्क
आगरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment