UP: नोएडा के स्कूल में 4 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Last Updated 17 Oct 2024 12:08:20 PM IST

नोएडा के एक जाने माने निजी स्कूल में चार साल की लड़की से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी स्कूल का ही एक कर्मचारी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेक्टर 27 स्थित स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची ने अपनी मां को बताया था कि जो भैया प्लेट देते हैं, उन्होंने उसके साथ गंदी हरकत की है।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि बच्ची के साथ स्कूल में निठारी गांव के निवासी नित्यानंद ने अश्लील हरकत की। उसके बाद बच्ची डर गई और स्कूल व घर में किसी को कुछ नहीं बताया और गुमसुम रहने लगी।

उन्होंने बताया कि जब उसके माता पिता ने इस बारे में उससे पूछा तो उसने उन्हें सारी बात बताई।

मिश्र ने बताया कि इस संबंध में बच्ची के परिजनों ने 10 अक्टूबर को सेक्टर 20 थाने में मामला दर्ज करवाया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी नित्यानंद स्कूल में सफाईकर्मी का काम करता है और कुछ ही दिन पहले उसे किसी अन्य एजेंसी के माध्यम से अनुबंध पर रखा गया था।

सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में सेक्टर 27 स्थित एक निजी स्कूल में चार साल की बच्ची से छेड़छाड़ का यह मामला तब सामने आया जब बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। बच्ची के परिजनों ने थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना को छिपाने की कोशिश की। स्कूल प्रबंधन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस ने स्कूल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की, लेकिन वारदात से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिले। स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि वह जांच में सहयोग करेंगे।

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment