Delhi Election: 'AAP' ने 2 सीटों पर किए बड़े बदलाव, नरेला से शरद चौहान तो हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को टिकट

Last Updated 15 Jan 2025 04:32:42 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदल दिया है।


आप ने नरेला विधानसभा सीट पर शरद चौहान और हरिनगर विधानसभा सीट पर सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया है। पहले नरेला विधानसभा सीट पर दिनेश भारद्वाज और हरिनगर विधानसभा सीट पर राजकुमारी ढिल्लों को टिकट दिया गया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ नरेला विधानसभा हॉट सीट बनी हुई है। नरेला दिल्ली में स्थित एक विधानसभा क्षेत्र है जो उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है।

2015 के विधानसभा चुनाव में नरेला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के शरद चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नील दमन खत्री को हराया था। वहीं 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के शरद चौहान ने अपनी जीत को बरकरार रखा था।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार पार्टी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें 20 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं। हालांकि टिकट कटने के बाद भी आखिरी वक्त में शरद चौहान को एक बार फिर से मौका दिया गया है। शरद चौहान आप के मौजूदा विधायक हैं।

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हैं और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment