UP News : कौशांबी में एक बड़े ट्रक की टक्‍कर से एक अन्य वाहन पर सवार तीन कांवड़ियों की मौत, 15 अन्य घायल

Last Updated 17 Aug 2024 07:45:12 AM IST

उत्तरप्रदेश में कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़े ट्रक की टक्‍कर से एक वाहन पर सवार तीन कांवड़ियों की मौत हो गयी और 15 अन्य कांवड़िये घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।


कौशांबी में एक बड़े ट्रक की टक्‍कर से एक अन्य वाहन पर सवार तीन कांवड़ियों की मौत, 15 अन्य घायल

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांवड़िये वाहन से निकले थे और शुक्रवार को मथुरा, अयोध्या से दर्शन करने के बाद वाराणसी जा रहे थे, तभी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच दो पर गुलामी पुर गांव के पास अज्ञात एक बड़े ट्रक ने इस वाहन में टक्कर मार दी।

एसपी ने बताया कि इस हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गयी और 15 अन्‍य घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान फेकू लाल (60), मुनी प्रजापति (65) शिवकुमारी (58) के रूप में हुई जो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जनपद के थे।

पुलिस का कहना है कि इसके अलावा अजय पाल, परमेश्वर, रितेश, सुबोध, दिलीप, राकेश पाल, अखिलेश पाल, बृहस्पति देवी, विवेक जायसवाल, ललिता देवी, भोला पाल, बाबूलाल, अंकित, आरती तथा चालक महेश्वर प्रजापति घायल हो गए हैं।

घायलों को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज कौशांबी तथा प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है।

एसपी ने बताया कि इस मामले में कांवड़ियों की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

भाषा
कौशांबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment