उत्तरकाशी में जखोली के पास बस दुर्घटना में 7 लोग घायल

Last Updated 15 Jan 2025 10:56:55 AM IST

उत्तरकाशी के जखोली क्षेत्र में बुधवार को एक बस दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। यह घटना जखोल से लगभग 2 किलोमीटर आगे सुनकुंडी गांव के पास हुई।


उत्तरकाशी में जखोली के पास बस दुर्घटना में 7 लोग घायल

जानकारी के अनुसार, बस सड़क के बाहरी किनारे पर पलट गई।

बस में कुल 30 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोग सामान्य रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया।

दुर्घटना में बस में सवार अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने दुर्घटना के बाद बस में सवार जखोल गांव के सुरेंद्र सिंह और अन्य लोगों से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को जल्द ही पूरी चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

इससे पहले 25 दिसंबर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई थी।

इस बस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए थे।

भीमताल में हुए दर्दनाक बस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था। दुर्घटना के बाद एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने कई लोगों को बचाया था।

भीमताल में हुए बस हादसे के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट हो गया था। बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए 15 एंबुलेंस भेजे गए थे, ताकि घायलों को उपचार मिल सके।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।"

आईएएनएस
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment