दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का निर्णय वापस लिया जाए : जयंत चौधरी

Last Updated 22 Jul 2024 10:15:34 AM IST

भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल रालोद के अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने रविवार को उप्र सरकार के उस आदेश की आलोचना की जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों के मालिकों से कहा गया है कि वे अपनी दुकानों पर मालिकों के नाम प्रदर्शित करें।


रालोद के अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी

राज्यसभा सदस्य चौधरी ने कहा, ऐसा लगता है कि यह आदेश बिना सोचे-समझे दिया गया और सरकार इस पर इसलिए अड़ी हुई है क्योंकि निर्णय हो चुका है। कभी-कभी सरकार में ऐसी चीजें हो जाती हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या निर्णय वापस लिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, अभी भी समय है कि इसे (वापस) लिया जाए या सरकार को इसे (लागू करने) पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए।

उन्होंने कहा, कांवड़ की सेवा सभी करते हैं।

कांवड़ की पहचान कोई नहीं करता और न ही कांवड़ सेवा करने वालों की पहचान धर्म या जाति से की जाती है।

समय लाइव डेस्क
मुजफ्फरनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment