यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले, पांच जिलों के डीएम बदले

Last Updated 14 Jul 2024 08:55:13 AM IST

उत्तर प्रदेश में शनिवार को देर रात 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिसमें पांच जिलों के डीएम बदले गए हैं। इनमें अयोध्या के डीएम का नाम भी शामिल है।


यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले, पांच जिलों के डीएम बदले

अयोध्या के डीएम रहे नीतीश कुमार को एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया है। चुनावों के बाद अयोध्या डीएम और महंत राजू दास का विवाद काफी सुर्खियों में रहा था।

यूपी शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रतीक्षारत चल रहीं निधि श्रीवास्तव को बदायूं का डीएम बनाया गया है। बदायूं के डीएम मनोज कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज का सचिव बनाया गया है।

आईएएस इंद्रमणि त्रिपाठी को डीएम औरैया के पद पर तैनाती दी गई है। चंद्र विजय सिंह को डीएम अयोध्या बनाया गया है। दिव्या मित्तल को डीएम देवरिया के पद पर तैनाती दी गई है। बद्रीनाथ सिंह को डीएम सोनभद्र पर तैनाती दी गई है।

वहीं देवरिया डीएम के पद से हटाए गए अखंड प्रताप सिंह को सीईओ, राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, औरैया डीएम पद से हटाई गई नेहा प्रकाश को डायरेक्टर ट्रेनिंग के पद पर नियुक्ति दी गई है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और एसीईओ इन्वेस्ट यूपी प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। देवी शरण उपाध्याय जो कि सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद रहे। उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment