लखनऊ से चित्रकूट पहुंची पहली फ्लाइट, यात्रियों का किया जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर लगे जय श्रीराम के नारे
लखनऊ से उड़ान भरकर मंगलवार को पहली फ्लाइट प्रभु श्री राम की कर्म स्थली चित्रकूट पहुंची। इस फ्लाइट में 10 यात्रियों ने सफर किया। देवांगना एयरपोर्ट पर तीन बजकर 13 मिनट पर हवाई जहाज उतरा तो लोगों ने तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया।
लखनऊ से चित्रकूट पहुंची पहली फ्लाइट, यात्रियों का किया जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर लगे जय श्रीराम के नारे |
इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए जनप्रतिनिधि, अफसर और साधु-संत भी मौजूद रहे। लखनऊ से आने और यहां से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया और वहीं एयरपोर्ट पर उतरे यात्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
भाजपा के दिग्गज लोगों ने की यात्रा
इस फ्लाइट से कोलकाता के लल्लू गुप्ता, भाजपा नेता रमेश अवस्थी, सचिन अवस्थी, उन्नाव के किशन पाठक, डॉ. प्रियम, भाजपा नेता रामसागर चतुर्वेदी, रोहिल अग्रवाल, एयरपोर्ट के एमडी समेत दस लोग चार बजे इसी विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
कामदनाथ के महंत मदन गोपाल दास, डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सभी यात्रियों का माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
यात्रा करने के बाद यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब धर्मनगरी के लिए सुगम साधन उपलब्ध हो गया है, इससे पर्यटन व धार्मिक क्षेत्र का विकास होगा।
यात्रियों ने आगे कहा कि प्रतिदिन व अन्य धार्मिक स्थलों से भी जोड़ा जाना चाहिए।
इस दौरान एयरपोर्ट में मौजूद रहे डीएम श्री अभिषेक आनंद जी, एसपी श्री अरुण कुमार सिंह जी, सीडीओ श्री अमृतपाल कौर जी, डीसीबी अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल जी, कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत श्री मदन गोपाल दास जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी जी व अन्य वरिष्ठ जन।
पीएम मोदी ने किया था शुभारंभ
10 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ से वर्चुअल शुभारंभ किया था। एयरबिग कंपनी के मालिक संजय मंडाविया ने बताया कि टिकट की बुकिंग हो रही है। 19 सीटर विमान चलाया गया है। जल्द ही प्रत्येक दिन विमान से यात्रा शुरू होगी।
यह एयरपोर्ट 278 एकड़ भूमि में बनाया गया है। टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 1542 वर्ग मीटर है, व्यस्ततम समय में सेवा क्षमता 100 यात्री, सालाना यात्रियों की क्षमता एक लाख है।
कोई भी यात्री इसका टिकट ऑनलाइन भी ले सकता है।
लखनऊ व चित्रकूट का एक तरफ का किराया लगभग दो हजार रुपये से 2500 रुपये तक होगा और यही नहीं टिकट के लिए एयरपोर्ट में काउंटर भी खुला रहेगा।
किसे कहते हैं टेबल टॉप एयरपोर्ट?
दोनों तरफ खाई वाली किसी ऊंची पहाड़ी पर बने एयरपोर्ट को टेबल टॉप कहते हैं। यहां जहाज उतारने और उड़ान भरने, दोनों में बेहद सावधानी बरतनी होती है।
चित्रकूट में बना एयरपोर्ट देवांगना पहाड़ी पर करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। चित्रकूट के अलावा लेंगपुई (मिजोरम), शिमला और कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), पाक्योंग (सिक्किम), मंगलुरु (कर्नाटक) कोझिकोड और कन्नूर (केरल) में टेबल टॉप एयरपोर्ट बने हैं।
| Tweet |