Agra News : आगरा के पर्यटन विकास के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ

Last Updated 05 Mar 2024 08:30:37 AM IST

पर्यटन विभाग की 8504.79 लाख की 12 पर्यटन विकास परियोजनाओं का शुभारंभ सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल की मौजूदगी में हुआ।


Agra News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2800 करोड़ की 650 उत्तर प्रदेश और आगरा जनपद की पर्यटन विकास परियोजनाओं का वर्चुअल तौर पर लोकार्पण/शिलान्यास किया, जिसका आयुक्त सभागार में लाइव प्रसारण किया गया।

जनपद में 2647.78 लाख रुपये की लागत से कछपुरा व मेहताब बाग क्षेत्र का समेकित पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण तथा 25.63 लाख रुपये की लागत से फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में महाराजा सूरजमल पार्क का लाेकार्पण किया गया।

इसी क्रम में 1246.59 लाख रुपये की लागत से बटेश्‍वर स्थित प्राचीन पवित्र कुंड का पर्यटन विकास, 124.22 लाख रुपये की लागत से आगरा में श्री फूलेश्‍वर महादेव मंदिर, शाहगंज का पर्यटन विकास, 1700.91 लाख रुपये की लागत से बटेश्‍वर स्थित प्राचीन मंदिरों का हेरिटेज कन्जर्वेशन का कार्य, 249.75 लाख रुपये की पर्यटन कार्यालय, आगरा का उच्चीकरण का कार्य लाेकार्पण किया गया।

इसी तरह 114.89 लाख रुपये की लागत से आगरा जनपद में ब्लाॅक-खेरागढ़ में रामजीराम बाबा मंदिर, दिगरौता का पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण, 908.2 लाख रुपये की जनपद आगरा के बटेश्‍वर में फसाड लाइटिंग की स्थापना, 265.58 लाख रुपये की आगरा जनपद के फतेहपुर सीकरी में फसाड लाइटिंग का कार्य, 413.78 लाख रुपये की लागत से जनपद आगरा में ट्री हिल्टन से आगरा चौपाटी तक सड़क का सौंदर्यीकरण एवं सुदढीकरण कार्य, 375.39 लाख रुपये की लागत से जनपद आगरा में इनर रिंग रोड स्थित फेस-1 में आगरा एंट्री गेट का निर्माण कार्य और 432.07 लाख रुपये की लागत से जनपद में सुभाष पार्क के लैंडस्कोप व डिजाइनिंग के कार्य का शिलान्यास किया गया।

आईएएनएस
आगरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment