Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में तस्करों से 30 किलो गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 04 Mar 2024 11:01:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की थाना मीरापुर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान चांद (26) और वाजिद (28) के रूप में हुई है।


Muzaffarnagar

दोनों मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों को दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकन्दरपुर गांव के पास पुलिस चेक-पोस्ट पर गिरफ्तार किया गया। वे एक हुंडई सेन्ट्रो कार से जा रहे थे। इनके पास से 30 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया।

मीरापुर थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकन्दरपुर गांव के पास चेक-पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने यूपी-पंजीकृत एक हुंडई सेन्ट्रो कार को रोका।

एसएचओ ने बताया कि कार की जांच के दौरान उसमें छुपाकर रखा 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी बाजार में 7 लाख 50 हजार रुपए कीमत आंकी गई है।

पुलिस ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों ओडिशा के सोहनेपुर से गांजे की तस्करी कर रहे थे और डिलीवरी के लिए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस
मुजफ्फरनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment