जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी का बुलडोजर एक्शन, 125 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त

Last Updated 28 Feb 2024 09:01:01 PM IST

यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के करीब अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराकर वापस कब्जे में लिया। अधिकारियों ने करीब 85,000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 125 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।


जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी का बुलडोजर एक्शन

बुधवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के निर्देश पर दयानतपुर गांव स्थित 60 मीटर रोड और यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज के अवैध अतिक्रमण को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त किया।

इस दौरान लगभग 85,000 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। अन्य अतिक्रमणकारियों की गुहार पर प्राधिकरण ने पांच दिनों का समय दिया है।

कार्रवाई के दौरान यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा समेत पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment