जेवर एयरपोर्ट के आसपास भूमाफिया एक्टिव, अफसरों ने रोकी 350 फाइलें

Last Updated 17 Feb 2024 12:21:23 PM IST

ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बना रहे जेवर एयरपोर्ट के आसपास भूमाफिया भी एक्टिव हो गए हैं। भूमिया अधिग्रहण होने वाली जमीनों पर पहले से ही कब्जा कर उसे पर अवैध निर्माण कर रहे हैं, ताकि मुआवजे की राशि को बढ़ाया जा सके और लोगों को ठगा जा सके।


जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है, इसकाेे देखते हुए अधिकारियों ने यमुना प्राधिकरण में आई करीब 350 फाइलों को रोक दिया है और उनकी जांच की जा रही है। अफसरों ने जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधीग्रहित की जा रही जमीन के मुआवजे की 350 फाइलों पर रोक लगा दी है।

अफसरों को कहना है कि जेवर एयरपोर्ट के नाम पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। जेवर एयरपोर्ट बनने के कारण यहां आसपास की जमीनों के रेट कई गुना बढ़ गए हैं। इन्हीं बढ़े हुए रेटों का फायदा उठाकर कुछ भूमाफिया बड़ा खेला करने में जुट गए हैं।

जेवर एयरपोर्ट के प्रशासक तथा जेवर के उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच पता चला है कि कुछ भूमाफियाओं ने यहां के कुछ किसानों के साथ सांठ गांठ करके अधिग्रहित होने वाली जमीनों पर अवैध निर्माण कर लिया है।

जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के निर्माण के लिए 11 81.27 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का काम चल रहा है। यह जमीन जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, बीरमपुर तथा मुढरह गांव की है।

एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए इस जमीन का अधिग्रहण पूर्ण होने से पहले ही कुछ भू माफियाओं ने किसानों से सेटिंग करके उनकी जमीनों पर अवैध निर्माण कर डाला। इस अवैध निर्माण का फायदा उठाकर भू माफिया शासन व प्रशासन से मोटा फायदा वसूलना चाहते हैं।

एयरपोर्ट के प्रशासक अभय कुमार सिंह ने मामले की बारीकी से छानबीन करके जेवर एयरपोर्ट के आसपास के किसानों के मुआवजे की 350 फाइलों पर रोक लगा दी है। अब भू माफिया तथा फाइलों पर रोक लगने वाले किसान आपस में लड़ रहे हैं। किसानो की कुछ जमीनों पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जे करके भी अवैध निर्माण कर डाला है।

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी भूमाफिया काफी जमीनों पर अवैध निर्माण कर चुके हैं और जिन्हें कब्जा मुक्त भी कराया गया है। इसके साथ-साथ यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने ऐसे भूमाफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर भी कराई है।

 

 

 

 

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment