शादी के नाम पर मारपीट, पड़ोसियों ने युवक पर जबरन बनाया धर्मांतरण का दवाब

Last Updated 04 Dec 2023 07:37:44 PM IST

गाजियाबाद में एक युवक के साथ मारपीट और शादी का झांसा देकर जबरन धर्मांतरण करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की मां ने थाने में जाकर एफआईआर कराई है और पड़ोस में रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


जबरन धर्मांतरण करने का दबाव बनाने का मामला

मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना इलाके का है। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के अब्दुल हमीद कॉलोनी में रहने वाली बबिता ने मामला दर्ज करवाया है।

जिसके मुताबिक पड़ोसी सलीम, उसकी पत्नी नाजिया और बेटी सूफिया आए दिन उनके बेटे अमन को पकड़ लेते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं। आरोपियों का कहना है कि उनके बेटे का धर्म परिवर्तन करवाकर उनकी बेटी के साथ शादी करवाई जाए।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आए दिन पड़ोसी उसके घर में घुसकर मारपीट करते हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। हमले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment