Hamirpur: दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के गांव निवादा, जनपद हमीरपुर में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की ओर से 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
|
राम कथा विख्यात कथा वाचक विजय कौशल महाराज द्वारा सुनाई जाएगी। कार्यक्रम के मुताबिक राम कथा के पहले दिन यानि 2 दिसंबर को भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
राम कथा कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम जी, शिवशंकर सिंह जी कार्यक्रम प्रभारी, श्रीमती जयंती राजपूत (जिला पंचायत अध्यक्ष) ने सम्बोधित किया।
अपने संबोधन में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम ने बताया कि राम कथा की कलश यात्रा एक दिसंबर की सुबह 10 बजे हाथी घोड़ों से सुसज्जित भव्य झांकियों के साथ निवादा गांव स्थित मंदिरों का पूजन करते हुए कथा स्थल में संपन्न होगी।
डॉ आशीष गौतम ने आगे बताया कि श्री राम महायज्ञ में शिव अवतरण विशेष रूद्राभिषेक साधना सत्र एवं 12 बजे से पूज्य संत श्री विजय कौशल जी महाराज के मुखारबिन्दु से रामकथा की अमृतवर्षा होगी। राम कथा 9 दिनों में सुनाई जाएगी जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है।
इसके लिये निवादा के आस-पास संगोष्ठी, बैठक एवं जनसम्पर्क किया जा रहा है। कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग और हर आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हो ऐसा प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम की सह संयोजक श्रीमती जयंती राजपूत (जिला पंचायत अध्यक्ष) ने बताया कि यह आयोजन विशेष रूप से आगे आनेवाली युवा पीढ़ी एवं समाज का हर वर्ग इस राम कथा एवं श्री राम महायज से लाभान्वित होगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दिव्य प्रेम सेवा मिशन एक स्वेच्छिक सेवा संगठन है जो हरिद्वार में कुष्ठ पीडित, अनाथ, असहाय निराश्रित लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के अनेक प्रकल्पों का संचालन निःशुल्क रूप से समाज के सहयोग से विगत 27 वर्षों से निरंतर कर रहा है।
| Tweet |