UP: नोएडा के आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी में कार में लगी आग, अंदर बैठे दो लोग जिंदा जले
नोएडा में एक कार के अंदर आग लगने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है।
![]() |
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने के बाद अंदर मौजूद दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमाॅर्टम के लिए उन्हें भेज दिया है। यह शव किसके हैं फिलहाल अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 में कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। कार से दो व्यक्तियों के शव को निकाला गया है, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। गाड़ी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
#WATCH थाना सेक्टर-113 नोएडा पर सूचना मिली कि आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 के सामने एक कार में आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है। कार से 2 लोगों के शव को निकाला गया है, फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जांच जारी है। दोनों लोगों की… pic.twitter.com/39TnDScQEH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आज सुबह थाना 113 में सूचना मिली कि आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के अंदर एक स्विफ्ट कर में आग लग गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और लोकल पुलिस ने कर में लगी आग को काबू किया और उसमें मौजूद दो पुरुषों के शवों को बाहर निकाल। सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस को यह पता लगा कि 6:08 मिनट पर गाड़ी सोसाइटी के अंदर पहुंची थी और 6:11 मिनट पर ही गाड़ी में आग लग गई। इसके अंदर मौजूद दोनों सवारों की जलकर मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।
| Tweet![]() |