सविता सिंह सौरोत को मथुरा के बाहर भी मिल रहा है अपार समर्थन और प्यार

Last Updated 21 Nov 2023 01:45:40 PM IST

मथुरा की समाज सेविका सविता सिंह सौरोत को हर कोई अपने आयोजनों में बुलाना चाहता है।


सविता सिंह सौरोत और अवतार सिंह भड़ाना

उनकी सामाजिक उपलब्धियों ने उन्हें मथुरा का लोकप्रिय जन नेता भी बना दिया है। आलम यह है कि उन्हें मथुरा के बाहर भी सम्मानित किया जाने लगा है। ऐसा ही एक आयोजन सौरोत पाल का हरियाणा के पलवल जिले के होडल में आयोजित हुआ। गांव बंचारी में प्रमुख चौधरी जिले सिंह द्वारा 52 पाल समाज के लोगों के लिए इसे आयोजित किया गया था।

इस दौरान सत्य नारायण कथा का भी उपस्थित लोगों ने श्रवण पान किया। यहां लाखों लोगों की मौजूदगी में सविता सिंह सौरोत को सम्मानित किया गया। इतनी भीड़ के बीच सविता सिंह को सम्मानित किया जाना, इस बात का प्रमाण है कि लोग उन्हें कितनी इज्जत देते हैं। इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज के सबसे बड़े नेता अवतार सिंह भड़ाना भी बतौर अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने सविता सिंह सौरोत को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि सविता सिंह मथुरा की सांसद बने। अपने स्वागत से बेहद प्रसन्न हुईं सविता सिंह ने इस दौरान कहा कि वह एक समाज सेविका हैं। वो हर धर्म,हर जाति के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। ऐसे में वो अपने समाज की सेवा करने में भला पीछे कैसे रह सकती हैं। यहां बता दें कि खाप की ही तरह सौरोत पाल गोत्र है। यह जाट बिरादरी का एक गोत्र है।

इसमें इस गोत्र के हर जाति के लोग शामिल हुए थे। जिस तरह से सविता सिंह की ख्याति बढ़ रही है। जिस तरह से उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए एक बात बड़ी आसानी से कही जा सकती है कि आने वाले समय में बीजेपी निश्चित तौर पर उन्हें किसी ना किसी बड़े पद से नवाजेगी। संभव है कि उन्हें मथुरा लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार भी बना दिया जाएगा।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment