Greater Noida : दहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार
यूपी में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी थाना कस्बे की सरस्वती विहार कॉलोनी (Saraswati Vihar Colony) में मंगलवार सुबह दिन दहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों द्वार महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारे हत्या के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
ग्रेटर नोएडा में महिला को बीच चौराहे गोलियों से भूना, पुलिस जांच में जुटी |
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 8:30 बजे दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विहार कॉलोनी में राजकुमारी (Rajkumari) (40) को दो बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए, घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला की बेटी ने बताया कि उनका जिला पलवल के ग्राम गोड़ी निवासी मौसी सोनिया उर्फ सोनू से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें आए दिन वह धमकी देती रहती थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
| Tweet |