UP: गोरखपुर में CM योगी ने रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह, बोले- 'महादान' के लिए खुद आगे आएं लोग

Last Updated 18 Sep 2023 03:14:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ‘रक्तदान c’ है और ‘‘इस महादान के प्रति लोग स्वतः स्फूर्त भावना से आगे आएं, इसके लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है।’’


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जारी सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक में रक्तदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान शिविर की शुरुआत की और रक्तदान करने वाले युवाओं का मनोबल बढ़ाया।

सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रक्तदान कर रक्त की कमी या रक्त विकार से ग्रसित लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक यूनिट रक्त के अलग-अलग तत्वों से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जानकारी के अभाव में अब भी बहुत से लोग रक्तदान के लिए आगे नहीं आते, जबकि किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से कोई दिक्कत नहीं होती। स्वैच्छिक रक्तदान कम होने पर पेशेवर लोग जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने लगते हैं।’’

मुख्‍यमंत्री ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा, ‘‘समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाकर पेशेवरों को रोका जा सकता है। निश्चित अंतराल के बाद प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को पीड़ित मानवता की मदद के लिए रक्तदान करना ही चाहिए।’’

योगी ने कहा, ‘‘2005 में गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना हुई थी। तब ‘ब्लड सेपरेटर’ (रक्त के तत्वों को अलग करने की प्रक्रिया) की व्यवस्था नहीं थी। अब ‘ब्लड सेपरेटर’ होने से जरूरत के अनुसार प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि अलग-अलग कर रोगियों को उपलब्ध हो रहा है। इससे मरीजों को काफी राहत मिल रही है।’’

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज रक्तदान का कार्यक्रम इसी का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि मोदी का जीवन जनता और जन कल्याण को समर्पित है। उनके नेतृत्व में नया भारत दुनिया की महाशक्ति बन रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जी20 की अगुवाई के साथ दुनिया भारत का सामर्थ्य देख रही है। भारत की प्रतिष्ठा वैश्विक मंचों पर तेजी से बढ़ती जा रही है।
 

भाषा
गोरखपुर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment