Jammu-Kashmir के नव न‍िर्वाच‍ित विधायकों को आज दिलाई जाएगी शपथ

Last Updated 21 Oct 2024 07:17:47 AM IST

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज नव निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर द्वारा श्रीनगर में शपथ दिलाई जाएगी।


प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे, जिनमें 51 विधायक पहली बार चुनकर आए हैं।

बता दें कि शपथ समारोह आज (सोमवार) को दोपहर 2 बजे होगा।

भाजपा की शगुन परिहार 29 वर्ष की उम्र में सबसे युवा विधायक हैं, जबकि चरार-ए-शरीफ से नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राथर 80 वर्ष की उम्र में सबसे बुजुर्ग विधायक हैं।

राठेर और अली मोहम्मद सागर ऐसे दो व्यक्ति हैं जो रिकॉर्ड सात बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं।

सागर 1983 से विधानसभा के सदस्य हैं, जबकि राठेर ने 1977 में विधायक के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया था।

एनसी के पास 42 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास 29, कांग्रेस के पास 6, पीडीपी के पास 3, सीपीआई-एम के पास 1, आम आदमी पार्टी (आप) के पास 1, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के पास 1 और 7 निर्दलीय विधायक हैं।

सात में से छह निर्दलीय विधायकों ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली एनसी सरकार को समर्थन दिया है।

इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य सैयद रूहुल्लाह मेहंदी ने विधानसभा से आग्रह किया है कि वह सदन की कार्यवाही के पहले ही दिन अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव पारित करे।

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर प्रस्ताव पहला काम होगा। यदि पहला काम नहीं भी हुआ तो मुझे उम्मीद है कि प्रस्ताव विधानसभा के पहले सत्र में पारित हो जाएगा।"

रूहुल्लाह मेहदी ने अपने एक्स-पोस्ट पेज पर कहा, "मैंने इसके लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस भी इसके लिए प्रतिबद्ध है।"

गुरुवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया।

बाद में उपराज्यपाल ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment