अगर 15 दिन के भीतर ग्रामीणों के मुद्दे नहीं सुलझाए गए तो प्रदर्शन करूंगा : पंकज सिंह
नोएडा के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पंकज सिंह ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने 15 दिन के भीतर ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहण से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वह अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ शामिल हो जाएंगे।
![]() पंकज सिंह (फाइल फोटो) |
भारतीय किसान परिषद के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने यहां सोमवार को सिंह के शिविर कार्यालय की घेराबंदी की थी, जिसके बाद भाजपा विधायक का यह बयान सामने आया है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किसान नेता सुखबीर पहलवान ने किया।
जमीन अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों में सदरपुर, बहलोलपुर, गेझा, बरौला, सोरखा और सर्फाबाद समेत नोएडा के 81 गांवों के ग्रामीण शामिल हैं।
सिंह ने कहा कि पिछले साल नोएडा प्राधिकरण और बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक विकास के अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों की चिंताओं से अवगत कराया गया था, लेकिन ‘‘अब तक कोई अधिकारी मामले में कोई नयी जानकारी के साथ यहां नहीं आया।’’
उन्होंने यहां के ग्रामीणों की परेशानियों के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेतृत्व वाली पिछली राज्य सरकारों की नीतियों को भी जिम्मेदार ठहराया।
सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं यह बात सीधे तौर पर बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) मनोज सिंह से कह रहा हूं। क्या उन्हें मामले का संज्ञान नहीं लेना चाहिए और हमें सूचित नहीं करना चाहिए कि क्या हो रहा है?’’
नोएडा के विधायक ने प्रदर्शनकारियों से कहा, ‘‘मैं नोएडा प्राधिकरण, आईआईडीसी और औद्योगिक मंत्री को 15 दिन का समय दे रहा हूं। या तो 15 दिन में वे सभी मुद्दों का जवाब देंगे, नहीं तो मैं प्रदर्शन में शामिल हो जाऊंगा।’’
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएंगे।
| Tweet![]() |